मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने त्रीव गम्भीर कुपोषण बच्चों (सैम) के स्वास्थ्य सुधार की समीक्षा करते हुये प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया बी0एच0एस0एन0डी0 सत्र सभी सैम बच्चों का स्वास्थ्य जांच करते हुये आयरन फोलिक एसिड सीरप, एलबेंडाजाल टैबलेट, विटामिन-ए, मल्टी विटामिन और एमाक्सिीसलीन की गोली उपलब्ध कराये और ए0एन0एम0 ई कवच पोर्टल पर फीड करे तथा नियमित रूप से मानिटरिग करें।
बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सैम बच्चों का आंगनबाड़ी कार्यकत्री नियमित रूप से गृह भ्रमण कर पोषण परामर्श दे जिससे अभिभावक बच्चों के उचित खान पान और देखभाल करें। जिस बच्चें में चिकित्सीय जटिलता पायी जाती है उसे आंगबाड़ी कार्यकत्री और आर0बी0एस0के टीम पोषण पुर्नवास केन्द्र भर्ती करायें। बैठक मेें मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।