0 डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर 108 एम्बुलेंस को कारण बताओं नोटिस के साथ ही फीडिंग में कम प्रगति वाले आपरेटरो को चेतावनी
मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति जिला क्वालिटी इंश्योरेंस की बैठक आहूत की गयी। बैठक में 108 एम्बुलेंस को फोन काल के उपरान्त पहंुच समय को गलत दर्शाये जाने पर डिस्ट्रिक क्वार्डिनेटर एम्बुलेंस को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की न्यूनतम डाटा फीडिंग करने वाले लापरवाह कम्प्यूटर आपरेटरो को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि अगले माह डाटा फीडिंग प्रगति न बढ़ाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आर0सी0एच0, आशाओं के कार्योपरान्त मानदेय का भुगतान, असफल नसबन्दी क्षतिपूर्ति, एस0एन0सी0यू0 सहित अन्य कार्यो के प्रगति समीक्षा की गयी।
मण्डलीय अस्पताल में स्थापित एन0आर0सी0 को सुदृढ़ बनाने हेतु सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सक को निर्देशित किया गया तथा सैम-मैम बच्चों की फीडिंग समय से सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में बताया गया मण्डलीय अस्पताल के एन0आर0सी0 में 10 शैय्याओं के सापेक्ष विगत माह 20 बच्चों को भर्ती कराया गया। जिसमें मानक के अनुसार सात बच्चो को वजन प्राप्त करने के बाद सही कर सकुशल डिस्चार्ज किया गया। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण एवं वेक्टर जनित रोग में ब्लाकवार उपलब्धी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 बच्चों के लम्बित प्रकरण रहने पर सम्बन्धित प्रभारी से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय अन्धता एवं दृष्टहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उनमूलन कार्यक्रम, मात्र मृत्यु आडिट की समीक्षा की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में दो सेंटरो पर ए0एन0एम0 की तैनाती न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर नियमानुसार तैनाती सुनिश्चित करें।
उन्होने सभी पी0एच0सी0, सी0एच0सी0 मण्डलीय व महिला अस्पताल में आवश्यकतानुासार दवाओं की उपलब्धतता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्रा एप पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में योजनाओं की कम फीडिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने के लिये लगाये जा रहे कैम्पो में स्वंय मुख्य चिकित्साधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पहंुचकर निरीक्षण करे तथा एक सप्ताह के अन्दर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराये। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य चिकित्सा डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय अस्पताल, सहित सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एम0ओ0आई0सी0 व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित हरें।