News

अद (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय में किया जनसंवाद 

मिर्जापुर।

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में  कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं जनसंवाद के दौरान आए आगंतुकों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनी तथा संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।

इस मौके पर लोगों ने रास्ते के विवाद संबंधित प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र, घरेलू हिंसा संबंधित प्रार्थना पत्र, मेडिकल अनुदान पर प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने आये हुए आगंतुकों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल, नगर विधानसभा महासचिव नमिता केसरवानी, नगर महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रहरी,

जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, जोन अध्यक्ष रतन पटेल, जोन अध्यक्ष विंध्याचल डॉ श्याम कुशवाहा, अजय कुमार केसरवानी, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, मुस्तफा जी पाशा, वीरजन यादव, आमिर खान अर्जुन सोनकर, श्रीमती गीता केसरवानी, श्रीमती मीना मोदनवाल, श्रीमती शिल्पी विश्वकर्मा, श्रीमती पारिया खान, श्रीमती शांति विश्वकर्मा, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती रुबी सिंह शेषमणि बिंद, विशंभर पांडे, शिवम अग्रहरी, राजाराम बिंद, मनोज बिंद, रामकुमार बिंद, रमाशंकर गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!