News

सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को थानाध्यक्ष ने किया सम्मानित; सम्मानित लोगो ने पुलिस कार्य की, की सराहना, रिटायर्ड पुलिस कर्मी पुलिस की करेंगे मदद

पड़री, मिर्ज़ापुर। 

पडरी थाना परिसर में वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव के मौजूदगी में क्षेत्र के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त लोगो के कार्यों की सराहना करते हुए उनको यथार्थ गीता व अंगवस्त्रम देकर थानाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

 

साथ ही साथ समाज में अशांति फैलाने वाले लोगो एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने तथा समाज में अमन चैन कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए अपील की। सम्मानित लोगो ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष द्वारा किये गए सम्मान समारोह से अवकाश प्राप्त पुलिस कर्मी खुद को एक बार फिर से समाज के बीच सेवा कर सकेगे।

समाज में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस में रहकर समाज की सेवा की गई। इस सम्मान समारोह से सुख दुख जानने हेतु थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव की इस कार्य की सराहना करते हुए कहा गया कि इस कार्यक्रम से अपनत्व की भावना महसूस हुई तथा हम सबका भी यह दायित्व बनता है कि पुलिस का हम लोग सहयोग करें।

जब पुलिस का सहयोग आम जनता करेगी तभी समाज में शांति व्यवस्था बहाल हो सकती है। इस मौके पर रिटायर्ड आरआई राधेश्याम दुबे, रिटायर्ड पुलिस उपनिरीक्षक राम अनुज सिंह, जनार्दन ओझा, उदय नारायण सिंह, नंदलाल यादव, गोपाल जी आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!