मिर्जापुर।
टीबी रोग को वर्ष 2025 तक पूरे देश के समाप्त करन के उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए डीटीडीसी आगरा मे जनपद के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर्स का प्रशिक्षण गुरूवार को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण मे आम जनमानस तक सभी को इस रोग के विषय में जागरूक करने व सभी को सरकार स्तर से दी जा रही नि: शुल्क सुविधाओं के विषय में जागरूक करना, साथ ही सोशल मीडिया अन्य मीडिया श्रोतों का सहयोग लेने के अलावा क्षय रोगियों के हित में अन्य संवेदनशील लोगों, प्राइवेट, सरकारी सेक्टर से सहयोग लेने के विषय में राज्य स्तरीय गुड़वत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मे मीरजापुर जनपद से क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव प्रतिभाग करने एसटीडीसी आगरा मे पहुचे है। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रशिक्षण मे प्रदेश के सभी जनपद के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षणो के माध्यम से जनसामान्य मे टीबी उन्मूलन और खोजी अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त होती है। कैसे हम समाज को इस सरोकार से जोड़कर सकते है। यह सारी प्रक्रिया बेहतरी से समझाया गया है।