क्राइम कंट्रोल

₹ 19 लाख की 380 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम बरामद

मिर्जापुर।  

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन मे कोतवालीकटरा व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार 1 मई को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्र से डीसीएम वाहन संख्याः UP17AT6159 को पकड़ा गया । वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त डीसीएम वाहन में लदी हुई 960 बोतल/750ml की 80 पेटी, 3600 बोतल/375ml की 150 पेटी व 7200 बोतल/180ml की 150 पेटी, इस प्रकार कुल 380 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(रॉयल ग्रीन रिच ब्लेन्डेड व्हीस्की) बरामद हुई। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0स0-114/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन संख्याःUP17AT6159 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

कुल 380 पेटी/11760 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ब्राण्ड- रॉयल ग्रीन रिच ब्लेन्डेड व्हीस्की. जिसमे 750ml/960 बोतल — 80 पेटी, 375ml/3600 बोतल — 150 पेटी व180ml/7200 बोतल —150 पेटी रही। इसके साथ एक अदद डीसीएम वाहन संख्याः UP17AT6159 बरामद हुई।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे वरि0उप-निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज थाना को0कटरा मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी थाना को0कटरा मय पुलिस टीम, आबकारी निरीक्षक विवेक दूबे क्षेत्र प्रथम मीरजापुर मय टीम व आबकारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र त्रिवेदी क्षेत्र द्वितीय मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!