शुभकामनाये

सभापति-उपसभापति सहित 12 डायरेक्टर व अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियो के पद पर बीजेपी का निर्विरोध कब्जा

मिर्जापुर।

राजपुर स्थित सहकारी संघ लि0 राजपुर के प्रांगण में केन्द्रीय सहकारी उपभोक्ता भण्डार मीरजापुर  2023 का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने सभापति व उपसभापति सहित 12 डायरेक्टर एवं अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के पद पर निर्विरोध कब्जा किया। सभापति नागेश्वर नाथ तिवारी एवं उपसभापति अखिलेश कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।

डायरेक्टर पद हेतु मार्तण्ड प्रताप सिंह, अश्विनी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजेश कुमार, गीता देवी, पिंकी श्रीवास्तव, शिवम सिंह, उमाशंकर मिश्रा, अरविन्द कुमार दूबे एवं राजेश कुमार सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

उक्त पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह ने पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया। शुभकामनाएं देने वालों में दिनेश प्रताप सिंह, डा. जगदीश सिंह पटेल, हरिशंकर सिंह पटेल, कौशल श्रीवास्तव, प्रणेश प्रताप सिंह, शिव शरण राय, विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन चुनार, दिनेश सिंह जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, ज्ञान प्रकाश दूबे आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!