विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

दिव्यांगो व वृद्धजनो की समस्याओ का प्राथमिकता पर करे निस्तारण: मण्डलायुक्त

0 मण्डलायुक्त ने तहसील चुनार में पहंुचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याए

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज जनपद के तहसील चुनार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को विलम्ब न करते हुये निस्तारण का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि समधान दिवस में आये दिव्यांग एवं वृद्धजनो की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुये उसका निराकरण सुनिश्चित करायें। उन्होने उप जिलाधिकारी चुनार को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व, आपूर्ति व अन्य ऐसे प्राप्त प्रार्थना पत्र जो उप जिलाधिकारी के क्षेत्रान्तर्गत आता है वे स्वंय क्षेत्र में जाकर निस्तारित प्रार्थना पत्रो का परीक्षण करे तथा सम्बन्धित शिकायतकर्ता से उसकी संतुष्टि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

उन्होने कहा कि जिस अधिकारी के पास प्रार्थना पत्र भेजे जा रहे है वह उसका स्वंय संज्ञान लेते हुये गम्भीरता पूर्वक निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करे। सम्पूर्ण समाधान दिवस चुनार में कुल 138 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 07 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!