मीरजापुर।
समाजवादी पार्टी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को छानबे विधानसभा क्षेत्र के जिगना में विधानसभा की बैठक में जोनल, सेक्टर प्रभारियों व बूथ कमेटी गठन पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद व संचालन महासचिव हरिशंकर यादव ने किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाये। बूथ कमेटी का गठन जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर किया जाय। लोकसभा चुनाव देखते हुए तत्काल विधानसभावार जोनल, सेक्टर व बूथ कमेठी का गठन कर लिया जाय। कहा कि जब हम लोग गाॅव-गाॅव जाकर कमेटी बनाने का काम करेंगे तभी समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। तभी आगामी लोकसभा चुनाव में हमलोग विजय हासिल कर सकेंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि आप गाॅव व कस्बो में जाकर प्रत्येक परिवारजनो से मिलकर पूर्व में पार्टी द्वारा किये गये जनकल्याणकारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने का काम करें। उन्होने कहा कि भाजपा सत्ता के दुरूपयोग और बेईमानी से चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने की कोशिश की साजिश कर सकती है।
उन्होने लगे हाथ मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर भी सवाल दागा और कहा भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था चैपट हो गई है किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई है। किसानो को फसलो का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाया है। नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। भाजपा पूजीपतियों की हितैषी और गरीब विरोधी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को उसके अंहकार, भ्रष्टाचार और झूठे वादो का करारा जबाव देगी।
बैठक में आदर्श यादव, सूर्यमणि यादव, सियाराम जैसल, रामगोपाल बिन्द, सोकिम अहमद, हरिशंकर यादव, शहनवाज खां, रमाकांत गौतम, गोबिन्द यादव, दिलीप शर्मा, अनिल यादव, जयमंगल यादव, सुशील सिंह, संग्राम बिन्द, राजेन्द्र बिन्द, सुरेश यादव, शिवमनी, सुशील यादव, भरत पाल, श्यामधर मौर्या, राजेन्द्र मौर्या, प्रिंस सिंह, बैजनाथ यादव, इन्द्र बहादुर सिंह, रविन्द्र कोल, ब्रम्हराज पाल, ओमप्रकाश, रंगलाल यादव, शिवशंकर बिन्द, बबलू यादव आदि मौजूद रहे।