चुनार, मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष में नगर के नागरपुर मुहल्ले मे स्थित एक विद्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को प्रबुद्ध सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र सदैव से विकास का आकांक्षी रहा है। वैसे जब भी चुनाव होता है वहां के लोगों को अपेक्षा रहती है कि चुनाव से क्षेत्र को क्या मिलेगा।
स्थानीय स्तर पर अधिवक्ताओं के चैंबर से, चिकित्सकों के क्लिनिक , शिक्षण संस्थानों एवं प्रबुद्धजनों के विचार मंथन से जो संदेश निकलता है। वह पूरे समाज और क्षेत्र में फैलता है और वह प्रभावी होता है। उन्होंने कहाकि समाज या किसी संस्था में ऊपर बैठे लोग जो आचरण करते हैं उसका अनुकरण नीचे के लोग करते हैं।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर कहा कि जब से देश का प्रधानमंत्री बदला है। तबसे देश के जनता की सोच बदली है। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता से वोट लेकर सेवक के रूप में कार्य करने का वचन दिया था। नरेंद्र मोदी जी ने शासक के रूप में नही बल्कि जन सेवक के रूप में देश के सामने खड़ी चुनौतियों को पूरा किया।
वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उसके प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारा देश पूरी दुनिया में रोल मॉडल के रूप में उभरा है। दुनिया के वे सभी देश जो कभी हमारी सहायता करते थे वो आज हमारी सराहना करते हैं और अपने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित भी कर रहे हैं।
क्षेत्रीय विधायक विधायक व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक सदर रनाकर मिश्रा, मीरजापुर पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, आलोक सिंह, जगदीश गुप्ता, बृजेश चतुर्वेदी, विजय बहादुर सिंह, चंद्रहास गुप्ता, गोविंद जी, विवेक सिंह, आलोक श्रीवास्तव, चिंतामणि मौर्य, निर्मला सिंह आनंद, आभा पटेल, विकास कश्यप, अवनीश राय, बचाऊ लाल सेठ , समरेन्द्र शर्मा, शिवअचल मौर्या ए0आदि सहित विकास खंड सीखड़ जमालपुर, नरायनपुर, राजगढ़ एवं अहरौरा व चुनार नगर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने एवं संचालन रविंद्र नारायण सिंह ने किया।