मिर्जापुर।
नगर के जंगीरोड स्थित नवीन मंडी स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार को मंडी सचिव धीरेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन मे मंडी शुल्क (यूजर चार्ज) वसूली के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वयापारियो मे हडकंप मचा रहा।
अभियान के तहत मंडी सचिव ने प्लेटफार्म नंबर दो के सभी दुकानो पर गहन पडताल और छानबीन किया। इस दौरान 25 लोगो से राजस्व की वसूली की गयी। हालाकि इस अभियान से प्रभावित व्यापारी द्वारा व्यापारियो को संगठित एवं लामबंद करके कानून व्यवस्था बिगाड़न का प्रयास किया गया। मंडी सचिव श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गयी है।
मंडी सचिव श्री गुप्ता ने सभी व्यापारियो एवं आमजन से शासन की मंशानुरूप कार्य करने एवं जाच पड़ताल मे सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि यदि जाच पडताल और मंडी शुक्ल (यूजर चार्ज) वसूली के दौरान अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई मे कोई गुरेज नही किया जाएगा।