क्राइम कंट्रोल

₹ 25 हजार का ईनामिया बदमाश/शातिर गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

0 कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद 

मिर्जापुर। 

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में थाना राजगढ़, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज 11 जून रविवार को पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ₹ 25 हजार के ईनामियां बदमाश/गो-तस्कर के थाना राजगढ़ क्षेत्र में होने की मुखबिर से सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गयी।

इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाश/गो-तस्कर द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर बदमाश रमेश चौहान पुत्र मंगल चौहान निवासी रामपुर थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार के दांहिने पैर में गोली लगी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भिजवाया गया।

मौके से अभियुक्त रमेश चौहान उपरोक्त के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा व 1 अदद मिस कारतूस तथा एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-78/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्रो वाहन संख्याःUP 65 Z 2588 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का बदमाश है जो अपने सहयोगियों के साथ आसपास के जंगल से छुट्टा गोवंश/पशुओं को पकड़ कर तथा खरीद कर गो-तस्करी का काम करता है । दिनांकः07.06.2023 को अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु अपने साथी को ललकार कर पुलिस पर फायरिंग करायी गयी थी, जिसमें अभियुक्त के साथी को गिरफ्तार किया गया था तथा रमेश चौहान उपरोक्त भाग गया था। जिसके द्वारा काफी समय पूर्व पंचशील दरी जंगल में दो सिपाहियों की पत्थर व लाठी डण्डा से कूच-कूच कर हत्या भी कर दी गयी थी।

अभियुक्त के विरुद्ध जनपद मीरजापुर व चन्दौली में हत्या एवं गोवध के कुल 6 मुकदमें भी पंजीकृत है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!