मिर्ज़ापुर।
रविवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर इलिट और जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श जैन बाल मंदिर बाजी राव कटरा मिर्जापुर में एक सप्ताह के लिए चल रहे योगा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें रोटरी क्लब के सदस्य और जैन समाज के लोगों ने भरपूर योग का आनंद उठाया और योग से बहुत सी समस्याओं का निदान पाया जिसमें गुरु बालकृष्ण यादव जी ने लगभग 50 सदस्य को योगा सीखा।
अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल ने कहा कि योग से आपके शरीर में हर प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है, योगा को हर व्यक्ति को करना चाहिए, योग बहुत सरल है आज जिनको टाइम नहीं मिलता वह अपने मोबाइल के माध्यम से यूट्यूब पर जाकर योग सीख सकते हैं। इस सफल्र कार्यक्रम के संयोजक रो. विक्रम जैन जी है।
कार्यक्रम में उपस्थित विष्णु खंडेलवाल,महेश केसरवानी, कमलेश केसरवानी संजू केसरी अखिलेश, शरद श्रीवास्तव, विक्रम जैन, सचिन अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, डॉक्टर एचपी सिंह, रवि जैन,रुचि जैन, सारिका जैन,,शैलेंद्र कटारे, मीना कटारे आदि सदस्य मौजूद रहे।