News

उमस भरी गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान, पानी के लिए मचा हाहाकार; एसडीओ के घंटो मसक्कत के बाद नगर में विद्युत को बहाल करवाया

0 जनता के हित में 24 घण्टे सेवा में सदैव तत्पर हूं- एसडीओ

अहरौरा, मिर्जापुर।

अहरौरा नगर में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है।

रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में दस से बीस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त आंख मिचौली के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। वही विद्युत के आंख मिचौलि के कारण नगर पेयजल व्यवस्था भी ठप है जिससे जनता को पानी नही मिल रहा है।

दिन गुरुवार को एसडीओ दीपक पटेल द्वारा जनता के बार बार शिकायत आने पर दर्जनों विद्युत कर्मचारियों के खराब पड़े 1000 केवीए को घण्टो मसक्कत के बाद ट्रांसफॉर्मर को बनवाकर लगभग एक घण्टा ट्रायल के रूप चेक कर विद्युत को बहाल करवाया। वही नगर वाशियों ने बताया कि पहली बार ऐसा एसडीओ को कभी नही देखा, कि खुद घण्टो खड़े होकर बिगड़े हुए ट्रांसफार्मर को बनवा रहे। बहुत ही अच्छा है, सराहनीय कार्य है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!