News

एपेक्स मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा योग प्रशिक्षण सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

मिर्जापुर।

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के अंतर्गत एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन, एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एवं एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एपेक्स के डीन प्रो सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन पर 15 से 21 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत स्वास्थ्य वृत्त एवं योग विभाग के योग प्रशिक्षक डॉ कृष्णा सरकार द्वारा प्रातः 5.00 बजे से कल निषाद राज पार्क चुनार शुरू हुए योग शिविर की शृंखला में आज सुरभि शोध संस्थान रामबाग में वर्चुअल योग सत्र का आयोजन किया गया।

इसी शृंखला में विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित पूरे सप्ताह में इस वर्ष वसुधैव कुटुंबकम के आधार रखी गई थीम वन वर्ल्ड वन हैल्थ को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस हेतु 17 जून को रामगढ़ सीखड़ एवं 19 जून को सिंधौरा घाट पर योग शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का संयोजन प्रबन्धक नवीन सिंह द्वारा एपेक्स आयुर्वेद, फार्मेसी एवं नर्सिंग शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों प्रो पीके सिंह, प्रो सुनील मिस्त्री, प्रो एसएस गोपी एवं फेकेल्टी के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल प्रांगण में वृहद शिविर के साथ किया जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!