ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र मे स्थित कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र के हलिया कंपार्टमेंट नंबर तीन के हलिया ददरी जंगल से गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जंगल से दो शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से शिकार करने के लिए लाई गई दो नाली बंदूक, एक कारतूस, टार्च व एक बाइक बरामद कर भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से तीन शिकारी भाग निकले। फरार तीनों आरोपियों की तालश वन विभाग की टीम सरगर्मी से कर रही है।
वनक्षेत्राधिकारी राम नारायण जैसल के निर्देश पर वन दरोगा अजय प्रकाश व चंद्रशेखर प्रजापति, वनरक्षक रामदास आदिवासी, शीतला बक्स सिंह के साथ जंगल में गस्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में शिकार करने के लिए शिकारी आये हुए हैं, जिस पर वन विभाग की टीम जंगल में पहुंचकर शिकारियों को पकड़ने का प्रयास करने लगी कि टीम को देखकर शिकारी भागने लगे।
उसी दौरान वन विभाग की टीम ने हलिया गांव निवासी शमीम उर्फ फिरंगी व जमशेद को दौड़ाकर धर दबोचा। जबकि इनके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गये शिकारियों के विरुद्ध वनविभाग ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार शिकारियों की तलाश में टीम जुट गई है।