News

“सिस्टम की बिजली गुल, लोगों की मुसीबत फूल”; अहरौरा मे भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही गहराने लगा बिजली का संकट

0 1000 केबिए के ट्रांसफॉर्मर को खुलवाकर बनवाया गया है और न लोड लेने से, नया ट्रांसफार्मर लगवाने की बेहतर प्रयास किया जाएगा- एसडीओ

अहरौरा, मिर्जापुर।

गर्मी के तपिश से जूझ रहे लोग विद्युत कटौती से हलकान है। अगर बिजली आती भी है तो आंख मिचौली के साथ-साथ वॉल्टेज इतना कम होता है कि पंखे को घूमने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अहरौरा क्षेत्र के कस्बों और ग्रामीणों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। सुबह होते ही आसमान से सूरज की तीखी किरणें इस तरह एहसास कराती हैं, मानो कि वो शरीर में छेद ही कर दे।

भीषण गर्मी से अहरौरावाशी बेहाल हैं। दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। बाहर निकले लोग इधर-उधर छांव की तलाश में रहते हैं। चिलचिलाती धूप और हीटवेव के ऊपर बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की जीवन और मुश्किल कर दिया है। गर्मी के तपिश से जूझ रहे लोग विद्युत कटौती से हलकान है। अगर बिजली आती भी है तो 10 से 15 मिनट में बिजली कट जाती हैं।

भीषण गर्मी से परेशान लोग बिजली विभाग के इस अघोषित कटौती से काफी परेशान हैं। उनका गुस्सा अब सोशल मीडिया के जरिए बाहर आ रहा है। अहरौरा नगर के लगभग तमाम मोहल्लों के रहवासी बिजली की इस आंख मिचौली को लेकर विद्युत विभाग को आड़े हाथों ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लगा शिकायतों का अंबार

तेज धूप और उमस से परेशान लोग लगातार सोशल मीडिया पर बिजली विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं। बिजली कटौती के कारण लोगों का दिनचर्या काफी प्रभावित हो रहा है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर फेसबुक पर शिकायतों की बाढ़ आ गई है।

नगर क्षेत्र के गोला कन्हैया लाल मोहल्ला में स्थित 1000 केबिए के ट्रांसफार्मर में लगभग एक हफ्ते से लोड के चलते नगर में विद्युत नही मिल पा रहा है, कई बार ट्रांसफार्मर बनने के बाद विद्युत को चालू करवाया, लोड की क्षमता न लेने से ट्रांसफार्मर धू-धू करके जलने लगता है। पूर्व नपाध्यक्ष अहरौरा गुलाब मौर्य द्वारा एसडीओ दीपक पटेल को बताया कि बार-बार ट्रांसफार्मर को बनाने व चिंगारी जैसे आवाज, धुंधू करके जलने से नगरवासियों को विद्युत नही मिल पा रहा हैं, अगर नया ट्रांसफार्मर लग जाए तो बेहतर होगा।

शुक्रवार की सुबह एसडीओ दीपक पटेल ने बताया कि दर्जनों विद्युत कर्मचारियों के मदद से 1000 केबिए के ट्रांसफार्मर को पूरा पार्ट-पार्ट खुलवाकर बनवाया गया और ट्रांसफार्मर में नया पैकिंग भी लगा है। और लोड को देखते हुए अर्थिंग की बोरिंग की जा रही हैं, जिससे ट्रांसफार्मर हिट न हो। और नगर में विद्युत मिल सकें। और बताया कि अगर ट्रांसफार्मर में फिर दिक्कतें आएगी तो नया ट्रांसफार्मर लगवाने के बेहतर कोशिश की जाएगी। उसी दौरान एक्सीयन सुपुश कुमार ने मौका निरीक्षण कर संबंधित को दिया आवश्यक निर्देश।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!