चुनार, मिर्जापुर।
चुनार नगर स्थित विकास खंड नरायनपुर सभागार में आयोजित मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने वृहसतिवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर कहा कि आप सब मिलकर गांव की एक पहचान बनाएं।
गांव के संस्कृति धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें जिससे आने वाली नई पीढ़ी अपने संस्कृति और धरोहर को समझ सके। गांव के सार्वजनिक स्थान पर साफ-सफाई कर एक दीवाल व मटके के ऊपर अच्छा और आकर्षक चित्र बनाएं जो देखने में अच्छा हो और वर्षो तक चले। जब नई पीढ़ी उस धरोहर और संस्कृति को देखेगी, तो उसके बारे में उसे जानकारी प्राप्त होगी।
प्रेम भाव से गांव में धरोहर महोत्सव का आयोजन करें, जिसमें परम्परागत नित्य रंगोली गाना आदि कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम अगर अच्छा है तो कई दिनों तक आप कर सकते हैं और मुझे बुलाएंगे तो मैं उस कार्यक्रम में जरूर आऊंगी।
अगर संभव हो तो गांव में एक पुस्तकालय खोले, जिससे बच्चो को अच्छी जानकारी मिल सके। उड़ान कार्यक्रम के तहत होनहार बच्चो को उनकी लक्ष्य और अच्छी शिक्षा के लिए गांवों में सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डीपीआरओ आदि अधिकारियों को भेज कर बच्चो को शिक्षा के साथ ही उनके लक्ष्य के अनुसार माडल ड्रोन आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने के लिए किट दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्राम सभा के बंजर जमीन चकरोड आदि पर अवैध कब्जे को आप लोगों की शिकायत पर तत्काल हटाया जाएगा।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने उ0प्र0राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ‘समूह से समृद्धि की ओर’ प्रेरणा गैलरी एवं शापिंग सेंटर ब्लॉक नरायनपुर में स्वंयम सहायता समूह के सभी ब्लाकों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादित/उत्पादन की प्रदर्शनी एवं विक्री हेतु स्टाल लगाया गया। उत्पादित सामग्रियों की गाँव गाँव विक्री हेतु डीलेवरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह, डीपीआरओ अरविंद जायसवाल, तहसीलदार नूपुर सिंह, खंड विकास अधिकारी शिवनरायन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।