News

फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित दो बालक व एक बालिका की हालत में सुधार होने पर चिकित्सक ने किया डिस्चार्ज; युवती का पीएचसी में चल रहा उपचार, हालत सामान्य

ड्रमंडगंज,मिर्जापुर।  

विकास खंड के मड़वा धनावल गांव के फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित दो बालक व एक बालिका की हालत में सुधार होने पर चिकित्सक अवधेश कुमार ने अस्पताल से छुट्टी दे दी। वहीं फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित 18 वर्षीया अंशू पुत्री दयाशंकर शुक्ल की शुक्रवार को उल्टी दस्त शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीएचसी हलिया में भर्ती करवाया जहां युवती का उपचार चल रहा है हालत सामान्य है।

शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब 3 वर्षीया नित्या शुक्ला पुत्री प्रेम प्रकाश शुक्ला,4 वर्षीय अर्पण शुक्ला पुत्र ज्ञान प्रकाश शुक्ला व 6 वर्षीय अथर्व शुक्ला पुत्र ज्ञान प्रकाश शुक्ला को उल्टी दस्त शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीएचसी हलिया में भर्ती करवाया था जहां चिकित्सक विवेक खरे व चिकित्सक अवधेश कुमार की देखरेख में तीनों बच्चों का उपचार किया जा रहा था शनिवार को तीनों की हालत सामान्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

इस संबंध में डाo अवधेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित दो बालक व एक बालिका की हालत में सुधार होने पर शनिवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित युवती का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है। मड़वा धनावल गांव में एक ही परिवार के नौ सदस्य फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो चुके हैं जिसमें एक युवक की मौत हो चुकी है परिवार के पांच सदस्यों का प्रयागराज जिले के स्वरुप रानी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!