मिर्जापुर।
रविवार को श्री बेटी जी के मंदिर सत्ती रोड मिर्जापुर में फूलों का बड़ा श्रृंगार बड़े ही उत्साह एवं उल्लास पूर्वक किया गया। कमल चौक, जगमोहन और ठाकुर श्री गोवर्धन नाथ जी के गर्भगृह में बेला, रजनीगंधा, गेंदा, जलबेरा एवं विविध प्रकार के पुष्पों, पत्तियों की भव्य सजावट अद्भुत हुई। चारों तरफ जलके फव्वारे गर्मी में पूर्ण आनंद दे रहे थे। श्री कृष्ण: शरणम् मम् की मधुर ध्वनि भक्तों को आनंदित करनेवाली थी।
श्री गोवर्धन नाथ जी का पूर्ण श्रृंगार फूलों की कलियां से हुआ। श्री ठाकुर जी के सम्पूर्ण वस्त्र बेला की कलियों से बनाए गए। ठाकुर जी की मनोहर छवि भक्तों के ह्रदय में स्थापित होती जा रही थी।
संपूर्ण कार्यक्रम मे व्यवस्थापक दीनानाथ तिवारी, प्रेम रतन राठी, अनुज अग्रवाल, पप्पू, मुखिया, राजेश अग्रवाल, सिंह साहब, राजकुमार खेतान, पुरुषोत्तम, ठाकुरजी का श्रृंगार फूल घर की महिलाओं द्वारा बनाया गया।
फूलों के श्रृंगार में जगदीश जी की टीम एवं जनरेटर तथा फव्वारे में टुनटुन की टीम का विशेष योगदान रहा। भला मानुष सेवा समिति द्वारा निःशुल्क जल सेवा एवम उमर–ओमर वैश्य युवजन संघ, मिर्जापुर द्वारा निःशुल्क शरबत भक्तों को अति आनंदपूर्वक वितरित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण होता रहा। शांतिपूर्वक दर्शन करने में मिर्जापुर के सभी भक्तों ने पूर्ण सहयोग किया। यह जानकारी गोपाल कृष्ण लड्ढा ट्रस्टी बेटी जी का मंदिर ट्रस्ट ने दिया।