News

पार्क में सपना चौधरी के डांस को देखा; डांसर के साथ फैंस ने भी लगाए ठुमके 

0 एक्वा वॉटर पार्क में सपना चौधरी व ईमली विल्सन ने डांस से मचाया धमाल

अहरौरा, मिर्जापुर। 

हरियाणवी डांसर और देसी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया की जान बनने वाली, क्वीन जब भी कोई वीडियो शेयर करती हैं उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। यही कारण है कि, वह सोशल मीडिया पर हर दिल पर राज कर रही हैं।

एक्वा जंगल वाटर पार्क अहरौरा में सपना चौधरी हरियाणवीं गाने शूटर पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही थी। इस डांस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सपना चौधरी ने औरेंज कलर का सूट पहने हुए थी और वो इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थी। सपना चौधरी ‘लपेटे’ हरियाणवीं गाने पर जबरदस्त डांस की। हरियाणवीं क्वीन एक्वा वाटर पार्क में अपने डांस से फैंस के होश उड़ा दी। उनके डांस स्टेप्स को खूब पसंद किया गया।

सपना को देखने के लिए उमड़ी भीड़

आपको बता दें, सपना चौधरी को देखने की हजारों फैंस देखने के लिए दूर दूर से लोग देखने के लिए आये हुए थे इतना ही नही हजारों लोग पहले से ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग किया जिसमें नहाने व घूमने के लिए पहले से किया गया था बुकिंग।

संस्कार ग्रुप के द्वारा सपना चौधरी, एमिली विल्सन की कार्यक्रम का सर्वप्रथम मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने  फीता काटकर शुभारंभ कराया। इमिली विल्सन व सपना चौधरी फैंस के बीच अपने देसी अंदाज में डांस की और दर्शकों ने खूब डांस कर मस्ती किया। बताया जाता है कि सपना के इवेंट भी काफी शानदार होते हैं। वह अक्सर प्रोग्राम में अपने चाहने वालों के बीच तहलका मचा देती हैं।

उसी दौरान हरियाणवीं क्वीन सपना चौधरी पत्रकार वार्ता में बताया कि संस्कार ग्रुप के माध्यम से हम एक्वा जंगल वाटर पार्क में आये हुए और इमिली विल्सन, विनय पांडेय के साथ अन्य स्टार आये हैं और कहा कि एक्वा जंगल वाटर पार्क बहुत ही सुंदर खुले पहाड़ो के बीच हैं इसलिए सुंदर वातावरण यहां मिलता हैं।

वही एक्वा जंगल वाटर पार्क के स्वामी राकेश सिंह, प्रवीन सिंह द्वारा प्रेस वार्ता ने बताया कि हमारे पुलिस विभाग की टीम बहुत ही अच्छा कार्य की है जिससे पुलिस विभाग को सराहा। उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े स्टार व वर्ल्ड फेमस सपना चौधरी को बुलाना बहुत ही कठिन कार्य था, जिससे सबके सहयोग से हरियाणवीं क्वीन सपना चौधरी को बुलाया गया। और कहा कि आगे भी इससे भी बहुत अच्छा कार्य किया जाएगा जिससे लोग जाने। उसी दौरान एम्बुलेंस की सेवा भी की गई थी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!