News

रोटेरियंस के समर्थन, सहयोग और सामंजस्य से नए कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करूंगा: झुनझुनवाला

0 रोटरी क्लब विंध्याचल के बोर्ड बैठक मे बोर्ड गठन, शपथ ग्रहण समारोह, पूरे सत्र की कार्य योजना पर विमर्श 

मिर्जापुर।  

रोटरी क्लब विंध्याचल के नवीन सत्र 2023/24 के बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें बोर्ड का गठन, शपथ ग्रहण समारोह, पूरे सत्र की कार्य योजना, नए सदस्यों के समायोजन एवं विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई एवम् उपस्थित सभी सदस्यों को अंगवस्त्राम एवम् रोटरी पिन पहनाकर सम्मानित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने सभी बोर्ड मेंबर का अभिवादन करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों से रोटरी क्लब विंध्याचल समाज हित एवं राष्ट्रहित के कार्य करते आया है। 26वें अध्यक्ष के रूप में आपने मुझे जो दायित्व दिया है। उसको आप सभी के समर्थन, सहयोग और सामंजस्य से नए कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करूंगा।

कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी ने रोटरी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन सेवा एवम समाज सेवा सहित मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित रोटरी क्लब विंध्याचल के किसी भी कार्यक्रम के लिए फंड की कमी नहीं आड़े आएगी।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे रोटरी क्लब विंध्याचल के सचिव उदय चंद्र गुप्ता ने सभी सदस्यों को उनके पद एवं दायित्व से अवगत कराया।

बैठक में मुख्य रूप से पुर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह डंग, सन्तोष गोयल, संजय सिंह गहरवार, अजय जायसवाल , सुशील केशरवानी, श्रीमती नीलू सिंह, सुशील सिंह, महावीर सेठिया सहित डॉक्टर अमित केसरवानी, मयंक गुप्ता, सरीश सिंह ,रवि गुप्ता  प्रतीक अग्रवाल, मुकेश जायसवाल, मनीष गुप्ता, मनोज अग्रवाल, सीए विकास मिश्रा, रोहित श्रीवास्तव, राजेंद्र नाथ अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, कन्हैया सिंह, पीयूष जायसवाल, राम कुमार केसरवानी, अमित सिंह, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, संदीप जायसवाल, रामेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!