0 काला बाजारी व तस्करी करने वालो पर रखे कड़ी निगरानी
मिर्जापुर।
कृषको को उनकी जोत/कृषित भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उर्वरक की समय व्यवस्था, उर्वरक ओवर रेंटिंग, उर्वरक की अद्यतन रिपोर्ट, अन्तर्राज्यीय बार्डरो पर सतत निगरानी करने के साथ ही पी0ओ0एस0 मशीन के द्वारा उर्वरक वितरण कराने पर चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कृषको खरीफ फसलो की बुआई/रोपाई के दृष्टिगत उन्हें निर्धारित दरों पर उनकी जोत के अनुसार गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने जिला कृषि अधिकारी व ए0आर0 को आपरेटिव को निर्देशित करते हुये कहा कि उर्वरको के जमाखोरी, काला बाजारी पर कड़ी निगरानी रखते हुये कृषकों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध करायी जाय काला बाजारी व तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय बार्डरों पर सत्त निगरानी की जाये।
कही ऐसी शिकायत पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि डिमांड के अनुसार उर्वरक की की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय ताकि किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उर्वरक वितरण के लिये पी0ओ0एस0 मशीन का शुभारम्भ भी किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रतापति, ए0आर0 को आपरेटिव के अलावा ईफको पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।