मिर्ज़ापुर।
मिर्जापुर गौतम चैम्बर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार सिंह गौतम का मंगलवार को अलसुबह आकस्मिक बीमारी के कारण सुबह 6 बजे मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में देहांत हो गया। उनके निधन से जनपद मे शोक की लहर दौड गयी। वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी सिंह गौतम के बड़े पुत्र राजकुमार सिंह जो अपने कानूनी जिरह बहस व बेबाक बोल के लिये जाने जाते थे।
मिर्ज़ापुर कचहरी में अपने वकालत से एक अलग पहचान बनायीं थी और अधिवक्ता व वादकारी हित के लिये प्रसाशन व न्याय पालिका में दमदारी से अपनी बात रखते थे। सन 2005 में वह मिर्ज़ापुर बार के अध्यक्ष रहे और मिर्ज़ापुर कचहरी में अपनी वकालत से दो दशकों में वह छाप छोड़ी है, जिसका भरपाई होना मुश्किल है मिर्ज़ापुर जिले में जब भी कोई बड़ी घटना हों तो वकील के रूप में सबसे पहले इनका नाम ही आता था।
मिर्ज़ापुर बार के चुनाव में हर वर्ष इनकी सक्रियता रहती थी चुनाव में जीत हार में बड़ा रोल अदा करते थे। अधिवक्ता के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते थे पर ईश्वर ने उनकी आयु निश्चित कर रखी थी, जिसकी वजह से काफ़ी ईलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हों सके उनको एक पुत्री व एक पुत्र है तथा एक छोटे भाई डॉक्टर तो एक जज है।
इनके पिता रामजी सिंह गौतम भी अपनी वकालत के लिये मिर्ज़ापुर के साथ आस पास के जिले में जाने जाते थे। कचहरी में इनके सैकड़ो जूनियर है, जो आज इनकी शिक्षा व वकालत के गुण सिख कर वकालत पेशा में सक्रिय है यह दुखद ख़बर सुनते ही सभी अधिवक्ताओं के साथ मिर्ज़ापुर की जनता में शोक की लहर व्याप्त है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार सिंह गौतम के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि राजकुमार सिंह जी का निधन जनपद के अधिवक्ता समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। राजकुमार सिंह ने सदैव बढ़चढ़ कर समाज के जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की। निधन पर शोक जताने वालो मे नोटरी भारत सरकार श्रीश अग्रहरि, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार दूबे, अखिलेश अग्रहरि, अमित गुप्ता, रूप नरायन अग्रहरि आदि रहे।