News

पीएम मोदी के नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू की ओर निरंतर बढ रहा आगे: बृजेश पाठक

0 बोले-  समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेल और फ्रस्टेशन में है

मिर्जापुर।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहाकि पीएम मोदी ने 2014 मे जब देश की समान संभाली, उस समय बडी चुनौती थी। भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबा देश था। पंडित दीनदयाल ने गरीब कल्याण का जो सपना देखा था। अटल जी के शासन के अलावा इस सपने को साकार करने का किसी ने काम नही किया। पीएम ने दुनिया के सभी मंच पर भारत की ताकत का एहसास कराया। योजनाओ को हर गरीब तक पहुंचाने का काम शहर से गाव तक किया। पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड, उज्वला गैस कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी, नल से जल का कनेक्शन का लाभ गांव गांव मे मिल रहा है। नौजवान को प्लंबर इलेक्ट्रॉनिक बढई का काम सीखाकर टूलकीट प्रदान कर रोजगार से जोडने का काम हुआ। यूपी मे कभी बिजली दिन की है या रात की पूछते थे, लेकिन अब कंटीनयू बिजली दे रहे है।

पीएम मोदी ने स्वच्छता को अपनाया, लेकिन काग्रेस ने गाधी का यूज तो किया, लेकिन स्वच्छता की बात नही की। स्वच्छता के लिए शौचालय, किसानो की आय बढाने के साथ ही 6000 रूपये डीवीटी से जा रहा है। देश के बहनो के खाते मे हजार हजार  रूपया कोरोना काल मे भेजे गये, पटरी दुकानदार को लोन, 75 जिले मे 65 मैडिकल कालेज काम कर रहे है शेष पर काम चल रहा है। नर्सिंग कालेज भी बने। यूपी के हर गांव मे गांव की सरकार को गांव मे पंचायत भवन डीएम कार्यालय से बेहतर बना है। बेसिक मे कायाकल्प के माध्यम से 95 प्रतिशत से अधिक स्कूल प्राइवेट से अच्छे है। 1 .92 करोड बच्चो को मध्याहन भोजन गुणवत्तापूर्ण मिल रहा है। सपा के काल मे गांव गांव मे गुडे माफिया लफंगे लुचचे थे। ऐसे अपराधी अब या  जेल मे है या डालने का दुहाई दे रहे है। 1.72 लाख किमी सडक यूपी मे है। विन्ध्याचल काडिडोर बन रहा है।    मिर्जापुर को नंबर एक बनाने का काम करेगे।

रामलला का मंदिर जनवरी 24 मे पीएम करेगे।

जब कारसेवक पर गोली चलवाकर जन्मभूमि को रक्तरंजित करने का काम सॅआ ने किया। यूपी के लोग इन लोगो को माफ नही करेगे। गुंडे डे माफिया  लोग को पुष्पवित पल्लवित किया। एक हजार से अधिक दंगे मुजफ्फरनगर से शुरू हुई। भाजपा के छ साल कार्यकाल मे एक भी दंगा नही हुई।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। कहा समाजवादी पार्टी पूरी तरह से डिरेल और फ्रस्टेशन में है। उसके पास कुछ कहने को नहीं है। कुर्सी के लिए सब इकट्ठा हो रहे हैं। राहुल गांधी को कहा कि गांधी के नाम के आधार पर बैठकर भोजन ले रहे हैं, उन्होंने वास्तविकता में गरीबी नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। वह विदेशों में जाकर देश के प्रति गलत बातें करते हैं। उनके बारे में कुछ कहना उचित नहीं है।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहाकि विश्व के लोकप्रिय नेता योग दिवस पर अमेरिका मे मौजूद मोदी जी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर 2014 मे पहली बार इससे पहले केवल सरकार चलाया, लेकिन मोदी जी हर वर्ग के लिए योजना लाए। जीवन स्तर को सुधारा। योजनाओ को गिनाया। सीएम का आभार जताया कि मिर्जापुर जैसे तमाम पिछडे जिला मे आवास दिया है। विपक्ष परेशान लाचार है। गठबंधन का प्रयास कर रहे है। 14 मे 73 सीटे 19 मे 66 सिट और इस बार 80 सीट जीतकर फिर से पीएम बनाने का काम करेगे। वर्ष 14 व 19 के लिएअनुप्रिया पर भरोसे के प्रति जनता का आभार जताया।

इससे पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे 9 साल पूर्ण होने पर मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया। अभिनंदन पत्र पढा और मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को दिया।  साथ ही जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मडिहान विधायक रमाशंकर पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिला महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह कार्यक्रम संयोजक, मिर्जापुर नपा अध्यक्ष श्यामसुंदर, अहरौरा नपाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, अद एस जिलाध्यक्ष रामलोटन बिन्द, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रत्याशी जगदीश सिंह पटेल ने डिप्टी सी.एम को अंगवस्त्रम बुके स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया तथा सबने सामूहिक बडा माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारीगण एवं मोर्चो के अध्यक्ष ने स्वागत किया। वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन लाल श्रीमाली ने चुनरी ओढाकर स्वागत किया। प्रमुख रूप से दिनेश वर्मा, रविशंकर पाण्डेय, कौशल श्रीवास्तव, जहान्वी प्रकाश तिवारी, संजय यादव आदि रहे। अध्यक्ष बृजभूषण सिह एव संचालन हरिशंकर सिंह ने किया।

 

रेडक्रास कार्यालय हेतु भवन और भूमि आवंटित कराने डिप्टी सीएम को दिया पत्रक

मिर्जापुर।

इण्डियन रेडक्रास मीरजापुर के प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्य मंत्री/चेयरमैन इण्डियन रेडक्रास उप्र माननीय बृजेश पाठक का स्वागत किया। इस अवसर पर एक ग्यापन देकर माग किया गया कि जिले मे रेडक्रास कार्यालय हेतु भवन और भूमि आवंटित कराया जाए। रेडक्रास का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूर्णकालिक कर्मचारी की नियुक्ति की जाय। गरीब बेसहारा मरीजो को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रास ब्लड बैंक स्थापित कराया जाए। श्री पाठक ने मागो को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला चेयरमैन आशुतोष  दूबे ने किया।संरक्षक सिद्धनाथ सिंह, सचिव/डिप्टी सीएमओ डाक्टर गुलाब वर्मा ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, फिरोज अंसारी भी उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!