News

मां गंगा सेवा समिति ने किया योग शिविर का आयोजन 

चुनार, मिर्जापुर।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक दुर्ग के मैदान पर वुद्धवार को मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान मे योग शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। योगा प्रशिक्षक योगी राम ध्यान सिंह ने शरीर के विभिन्न प्रकार के रोगो का नाश करने वाले योगा के गुण व तरीके को बताते हुए योगाभ्यास कराया और कहा कि स्वस्थ्य, निरोगी रहने के लिए योगा जरुरी है। नित्य योगाभ्यास करने से बडा से बड़ा रोग समाप्त हो जाता है। तत्पश्चात विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करतें हुए कहा कि प्रधानमंत्री के योगा की दृढ इच्छा शक्ति से आज पूरा देश ही नही बल्कि पूरा विश्व योगा दिवस मना रहा है। आयोजन का अध्यक्षता कर रहे एसडीएम नवनीत सेहारा ने योगा शिविर के समापन का घोषणा किया। इस दौरान सशत्र पुलिस बल प्रशिक्षण केन्द्र के कमांडेंट जगदीश काली रमन, तहसीलदार नूपुर सिंह,  आलोक सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रहाश गुप्ता, अधिशासी अधिकारी राजपति वैश, सफाई निरीक्षक लालमणि यादव, जलकल अभियंता सौरभ सिंह,मेजर कृपा शंकर सिंह, बी के तारा दीदी, बी के बेबी दीदी, विजय बहादुर सिंह, राजकुमार गुप्ता, अमित चतुर्वेदी, बचाऊ लाल सेठ, जगदीश गुप्ता, नंदलाल केशरी आदि सहित भारी संख्या मे नगर के लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!