मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर का0हि0वि0वि0, बरकछा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 011 (अ) एवं 011 (ब) द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के साथ संयुक्त रूप से योग शिविर का आयोजन मालवीय उद्यान में किया गया।
इस अवसर पर आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि, आज के तनावपूर्ण जीवन में कुछ क्षण निकालकर व्यक्ति योग करते हुए खुद की आंतरिक शांति व आत्मविश्वास में वृद्धि कर खुश रह सकते हैं। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको, छात्र – छात्राओं तथा समस्त शिक्षकगण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण ने डॉ किरण दामले, सहायक निदेशक (स्पोर्ट्स बोर्ड) के निर्देशन में योग किया तथा हर आसन के महत्व को भी समझा।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. त्रिभुवन नाथ ने इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के लिए एक विश्व, एक स्वास्थ्य को रेखांकित करते हुए सभी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को अपने-अपने पारिवारिक सदस्यों को भी प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को आसन, प्राणायाम व ध्यान करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अत्याधिक कार्यभार की स्थिति में खुद को तनाव रहित , रेफ्रेश व रिफोकस कर सकें।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पदाधिकारी डॉ० विनीता सिंह व डॉ० त्रिभुवन नाथ के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र, एडवाइजर डॉ आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, सलाहकार डॉ आशीष लतारे, उप मुख्य आरक्षाधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा साथ ही अन्य शिक्षकगण तथा शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण, छात्र – छात्रायें एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।