News

ड्रामंडगंज: योग दिवस पर किया योगाभ्यास, गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, अनियंत्रित ट्रेलर के धक्के से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल मंडलीय अस्पताल रेफर

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

स्थानीय विकास खंड के मवईकला स्थित पंचशील डिग्री कालेज परिसर में बुधवार को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंतजलि योग समिति जिला प्रभारी मीरजापुर शिवमूरत योगी ने उपस्थित लोगो व महाविद्यालय के करीब चार सौ छात्र छात्राओं को कई प्रकार के योग का योग्याभ्यास कराया है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत नदौली पटेहरा के खेल मैदान में बीडीओ कुलदीप कुमार के साथ ब्लाक कर्मचारियों व कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व सचिवों ने योगाभ्यास किया।सुबह छः बजे से ही बीडीओ के साथ लोगो ने योगाभ्यास किया है।योगाभ्यास में कई प्रकार का योग किया गया है।बीडीओ ने योगाभ्यास के बाद कहा कि योग करने से आप लोग निरोग रहेंगे ऐसे में प्रतिदिन सभी लोगो को योगाभ्यास करना चाहिए।इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने योगाभ्यास किया है।थाना परिसर में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह के साथ पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया है। उधर ड्रमंडगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने भी पुलिस कर्मियों संग योगाभ्यास किया है।इसी प्रकार हर गांवों में प्रधानो व अन्य लोगो ने ग्रामीणों के साथ योगाभ्यास किया है।भाजापा कार्यकर्ताओं ने शक्ति केंद्र पर योगाभ्यास किया है।
इस दौरान सुधीर सिंह, लालबहादुर मौर्या,
एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव,प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ,अरूण मिश्र, पवन तिवारी, विजेन्द्र पांडेय, श्रीनिवास यादव मिथिलेश पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

 

गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी।

ड्रमंडगंज। स्थानीय थाना अंतर्गत चोरी की घटनाएं चरम पर है एक चोरी का खुलासा नहीं हो पाता की दुसरी चोरी की घटनाएं हो जा रही है जिस पर अभी तक प्रशासन रोक लगाने में असमर्थ हैं गांव देहात रात्रि गश्त के अभाव से चोरों का हौसला बुलंद हैं और प्रतिदिन अपने कार्य को बेहिचक अंजाम दे रहे हैं गर्मी का मौसम होने की वज़ह से जंगली रास्तों में भी चोरों का खतरा बढ़ गया है रात्रि नौ बजे के बाद जंगल के रास्ते मतवार,बेलाही, कूशियरा नंदना हर्रा,सगरा, आदि गांवों में जाना दुर्लभ हो गया है चोरों का तांडव बढ़ता जा रहा है इसी तरह से
क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव में सड़क के किनारे गुमटी का ताला तोड़कर मंगलवार की रात्रि चोरों ने रखा सामान उठा ले गए पीड़ित ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अहुगी खुर्द गांव निवासी वाहिद अली हलिया देवरी मार्ग पर स्थित अहुगी खुर्द के पास गुमटी में किराना बेसातबाना सहित पेट्रोल गुमटी में रखा था शाम को बंद कर 100 मीटर दूर अपने घर रात्रि सोने के लिए चला गया गोमती में रखा 4 पेटी कोल्ड ड्रिंक, साबुन बेसातबाना आदि सामान रात्रि चोरों ने गोमती का ताला तोड़कर उठा ले गए सुबह जब दुकानदार गोमती के पास गया तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सामान नहीं था जिसे देखकर होश उड़ गए बुधवार को हलिया थाने में आकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है चोरों पर कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में ड़र का माहौल बना हुआ है।

 

अनियंत्रित ट्रेलर के धक्के से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल मंडलीय अस्पताल रेफर

ड्रमंडगंज।
थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवहट गांव में मीरजापुर की तरफ से आ रही ट्रेलर ने ट्रक में चढ़ते समय चालक को अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने एंबुलेंस की मदद से न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। लालगंज थाना क्षेत्र कोल्हुआ गांव निवासी 28 वर्षीय ट्रक चालक लवकुश मौर्या खाली ट्रक लेकर मध्य प्रदेश सामान लेने के लिए जा रहा था ड्रमंडगंज घाटी के पास देवहट गांव में हाइवे किनारे ट्रक खड़ा कर चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए उतरा चाय पीने के बाद ट्रक पर बैठने के लिए गेट खोलने लगा कि आजमगढ़ से मध्यप्रदेश के कटनी जिले में गिट्टी लादने के लिए तेज गति से जा रहा ट्रेलर चालक ने अनियंत्रित होकर ट्रक चालक को धक्का मार दिया जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक पर चढ़ते समय पीछे से जा रहे ट्रेलर के धक्के से ट्रक चालक गंभीर रूप घायल हो गया जिसे उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया गया। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया ट्रेलर और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!