क्राइम कंट्रोल

फर्जी खनन अधिकारी बन साथी संग वाहनों से अवैध वसूली करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार; कब्जे से वसूली की धनराशि, कूटरचित परिचय पत्र सहित अन्य कागजात बरामद

मिर्जापुर।  

22 जून 2023 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमना बॉर्डर पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध वसूली कर रहे दो व्यक्तियों सुधांशु रंजन द्विवेदी पुत्र भवानी शंकर द्विवेदी निवासी भाठी थाना हनुमना जनपद रीवा (मध्य प्रदेश) व आशीष जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ रामखेलावन निवासी कस्बा हनुमना बड़कुड़ा थाना हनुमना जनपद रीवा (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सुधांशु रंजन द्विवेदी उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद कूटरचित परिचय पत्र जिला खनन अधिकारी, विभाग जिलाधीश कार्यालय खनन, एटा तथा 2 अदद आधार कार्ड पता भिन्न-भिन्न अंकित होना पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वसूली की धनराशि ₹ 2440/- बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-42/2023 धारा 170,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा।

गिरफ्तार अभियुक्त सुधांशु रंजन द्विवेदी उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह जनपद एटा में खान निरीक्षक के पद पर नियुक्त था जहां अवैध वसूली करने के कारण माह सितम्बर-2021 में निलंबित कर दिया गया था। जिसे लखनऊ मुख्यालय द्वारा जनपद प्रयागराज कटरा खनन कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया था । अभियुक्त सुधांशु रंजन द्विवेदी उपरोक्त द्वारा अपने सहयोगी आशीष जायसवाल के साथ फर्जी खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर वाहनों को रोककर पद का धौंस जमाते हुए चालान करने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी।

आपराधिक इतिहास देखे तो अभियुक्त सुधांशु रंजन द्विवेदी के खिलाफ मु0अ0सं0-45/2016 धारा 294,323,506 भादवि थाना हनुमना जनपद रीवा, मध्य प्रदेश और मु0अ0सं0-210/2018 धारा 170/171 भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर तथा मु0अ0सं0-156/2021 धारा 188,269,270,271 भादवि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम थाना हनुमना जनपद रीवा मध्य प्रदेश मे दर्ज है।

अभियुक्त आशीष जायसवाल के खिलाफ मु0अ0सं0-65/2019 धारा 294,324,327,506,34 भादवि थाना हनुमना जनपद रीवा, मध्य प्रदेश, मु0अ0सं0-204/2019 धारा 392 भादवि थाना हनुमना जनपद रीवा, मध्य प्रदेश, मु0अ0सं0-422/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना हनुमना जनपद रीवा, मध्य प्रदेश एवं मु0अ0सं0-204/2023 धारा 457,380 भादवि थाना हनुमना जनपद रीवा, मध्य प्रदेश मे दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज-वीरेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!