मिर्जापुर।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के निरंतर प्रयासों से पुरानी पेंशन बहाली की बात हर तरफ हो रही है केंद्र सरकार के द्धारा एनपीएस व्यवस्था में सुधार की बात की जा रही है जिसमे 40 से 45% पेंशन पर विचार केंद्र सरकार कर रही है लेकिन इसमें मंहगाई भत्ता का लाभ न देने से देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों में आक्रोश है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने दो टूक कहा है कि पुरानी पेंशन से कम कुछ नही चाहिए जब विधायक सांसद मात्र एक दिन के कार्यकाल में पुरानी पेंशन का लाभ जीवन भर ले सकते है तो इसी तरह देश के सरकारी कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए।
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। देश के एनपीएस कर्मचारी शिक्षक अधिकारी डाक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी सभी संघर्ष करने के लिए हर रोज तैयार है जब राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड पंजाब हिमाचल पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय ले सकते हैं तो इसी तरह उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश गुजरात विहार असम अन्य राज्य सरकारों को भी जल्द अपने राज्य के कार्मिकों के हित में निर्णय लेना चाहिए ।
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि एनपीएस में सुधार नहीं चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जल्द पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लेना चाहिए नही तो 2024 के चुनाव में देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक करारा जवाब देने की तैयारी कर चुके है।