News

सावन माह एवं बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक सम्पन्न; माँ भण्डारी देवी के मेले में पुलिस फोर्स की पैनी नजर रहेगी- थाना प्रभारी निरीक्षक

अहरौरा, मिर्जापुर।

थाना अहरौरा परिसर में रविवार की सुबह पवित्र सावन माह एवं बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। थाना अहरौरा में आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने कहा कि 4 जुलाई दिन मंगलवार को सावन माह का प्रारंभ होगा वही 29 जून सोमवार दिन बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने मुस्लिम समाज के लोगों से खुले में कुर्बानी न करने का आह्वान किया और बकरीद पर किसी भी प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। उन्होंने लोगों से बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।

कहा कि कोई व्यक्ति समस्या उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नपाकर्मी मृत्युंजय कुमार, बबलू सोनकर से कहा कि 29 मई को होने वाले बकरीद त्यौहार पर सुबह डीह ईदगाह पर साफ सफाई, पेयजल की सुविधा हो और बस स्टैंड चुंगी पर कुछ गड्डा है उसको भी भक्सी से पट जाए तो बेहतर रहेगा जिससे मुस्लिम भाइयो को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने सावन माह में होने वाले भण्डारी देवी माता मंदिर पर  मेला पुजारीयों से जायजा लेकर बताया कि इस बार मां भण्डारी देवी के इस ऐतिहासिक मेला के पुलिस फोर्स पर्याप्त रहेगी और महिला आरक्षियों को पर्याप्त लगाया जाएगा, साथ कुल तीन बैरियर लगाए जाएंगे जिसमें पहला बैरियर चितबिश्राम त्रिमुहानी के पास, दूसरा भण्डारी देवी गेट के पास, तीसरा भंडारी देवी के पीछे चढ़ाई वाले स्थान के पास लगाई जाएंगी, जिससे मेला सम्पन्न हो सके।

उसी दौरान सभासद आनंद कुमार ने थाना प्रभारी को बताया कि महिला आरक्षियों की संख्या बड़ाई जाए जिससे चोरी व छिनैति बन्द हो सके और सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त कराई जाए जिससे मेला सम्पन्न हो। इस अवसर पर नगर चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह यादव, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, एसआई राजेन्द्र पाण्डेय, सुभाष यादव, इजहार खान, सदानन्द सिंह यादव, एजाज खान के साथ सभासद आनंद अग्रहरि, सभासद पति मयंक जायसवाल, रामलाल सोनकर, सभासद पति सुभाष सोनकर, ग्राम प्रधान डॉ दिनेश सिंह, छेदी यादव एवं नगर के गणमान्य स्वेता सिंह, रिंकू सोनकर, पंकज सोनकर के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!