0 वर्तमान श्रावण मास व आगामी बकरीद पर्व के दृष्टिगत जनपद के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग कर दिया गया आवश्यक निर्देश
0 पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक महोदय ने ली समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मीटिंग
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
दिनांक-19-08-2018 को समय 21.00 बजे पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की मीटिंग कर वर्तमान समय में चल रहे श्रावण मास, काँवर यात्रा व आगामी बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा उक्त मीटिंग में मुख्य मन्त्री उ0प्र0 द्वारा वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के जरिये दिये गये निर्देशों से समस्त पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देशानुसार कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक ने समस्त अधिकारीगण को निर्देशित करते हुये कहा कि बकरीद पर्व को प्रत्येक वर्ष की भाँति परम्परागत तरीके से मनायें तथा पर्व के अवसर पर किसी नवीन परम्परा की अनुमति कदापि ना दी जाये। साथ ही बकरीद पर्व के अवसर पर कुर्बान किये गये जानवरों के रक्त को नालियों से होकर नदियों में नहीं बहने दिया जायेगा। कुर्बानी वाले स्थान पर गड्ढा बनाकर जानवरों का रक्त उन्हीं गड्ढों में बहाया जायेगा।
इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने तथा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर विधिक कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि किसी घटना को छोटी से बड़ी बनानें में अफवाहों का अहम रोल होता है। अतः अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाह को नहीं फैलने दें तथा सादे वस्त्रों में प्रत्येक थानाक्षेत्र में गोपनीय सूचना प्रदाता/मुखबिरों को सक्रिय करते हुये गोपनीय सूचना प्राप्त करते रहें तथा लाभप्रद सूचनाओं/विवादों से उच्चाधिकारीगण को भी अवगत कराते रहें। किसी प्रकार के विवाद की जानकारी होने पर उसका पूर्व से ही निस्तारण करा लिया जाये। साथ ही पीस कमेटी की मीटिंग कर ली जाये और मीटिंग के दौरान संज्ञान में आने वाली समस्याओं/विवादों का सम्बन्धित अधिकारीगण/पक्षों से समन्वय स्थापित कर पूर्व से ही निस्तारण करा लिया जाये। बकरीद पर्व के दिन सभी बूचड़खाने (स्लाटर हाऊस) बन्द रहेंगे सभी थाना प्रभारी इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायेगें।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अपने अनुभव शेयर करते हुये जनपदों में अपनी नियुक्ति के दौरान विभिन्न अवसरों पर आने वाली समस्यायें और उसके सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही का उदाहरण देते हुये समस्त थाना प्रभारियों को पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतते हुये प्रभावी बीट व्यवस्था व प्रभावी गश्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त मीटिंग में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये निर्देशानुसार कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा विगत वर्ष पर्व के अवसर पर प्रकाश में आने वाली समस्याओं को पूर्व से ही निस्तारित कराने तथा अपने-अपने क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय करते हुये गोपनीय सूचना एकत्र कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुये में प्रभावी गश्त कराने, अराजक तत्वों को पूर्व से ही चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही कराने तथा भ्रमणशील रहकर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी, हितेन्द्र कृष्ण क्षेत्राधिकारी आपरेशन, मुनीब राम सहायक रेडियो अधिकारी सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षगण उपस्थित रहे।