मिर्जापुर।
आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज की जयंती अपना दल एस के तत्वावधान में जिले भर में विधानसभा स्तर पर मनाई गई। वक्ताओं ने कोल्हापुर नरेश रहे साहूजी महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा के साथ ही आगामी दो जुलाई को अपना दल एस पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
मिर्जापुर नगर विधानसभा में साहूजी की जयंती पर बल्ली का अड्डा स्थित केशरवानी धर्मशाला में समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. महेंद्र शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामलौटन बिंद व अनुसूचित मंच के प्रदेश सचिव ज्ञानचंद कनौजिया उपस्थित थे। सभी ने साहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केशरी ने की।
इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा सचिव रामआसरे शर्मा, श्रीमती नमिता केशरवानी, शांति विश्वकर्मा, पूनम सिंह, रोशनी जहां खान, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर चौहान, अर्चना अग्रहरि, मुस्तफा पासा, अजय केशरी, नसीम कुरैशी,आरिफ अली मंशुरी सूरज सोनी, अनूप विश्वकर्मा, बिरजन यादव, आयुष मिश्रा, ज्ञानेश्वर अर्कवंशी आदि उपस्थित थे।
मझवां विधानसभा में पड़री स्थित अपना दल एस कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दिनेश बियार थे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी राधेश्याम पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू अग्रहरि आदि उपस्थित थे।
चुनार विधानसभा में इंटर कॉलेज मठना में जयंती समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आनंद प्रकाश पटेल रमना वाले तथा विशिष्ट अतिथि चिकित्सक मंच के प्रदेश सचिव डॉ. आरके पटेल उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता पप्पू पटेल, आलोक पटेल, कमलेश पटेल, अमूल्य पटेल, वरुण पटेल, मुकेश पटेल, गौरव पटेल, मनीष सिंह पटेल, अजय पटेल आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल ने की। मड़िहान विधानसभा में राजगढ़ के पटेल नगर स्थित एक निजी स्कूल में साहूजी जयंती मनाई गई। इसमें मुख्य अतिथि व्यापार मंच के राष्ट्रीय महासचिव जिउत नारायण पटेल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायण पटेल थे। इस समारोह में प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखहरन प्रधान, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रविशंकर पटेल, सहकारिता मंच के प्रदेश सचिव सुनील पटेल, सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष सालिक राम पटेल, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
छानबे विधानसभा में अपना दल एस कार्यालय लालगंज में छत्रपति साहूजी की जयंती मनाई गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रिंकी कोल उपस्थित थीं। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल ने की। इसमें प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप पटेल, जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, शिवशंकर सरोज, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, सांसद प्रतिनिधि सोनभद्र कुलदीप पटेल, जगप्रकाश, अखिलेश बिंद, राजेश्वरी पटेल आदि उपस्थित थे।