News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 180 जोडे एक दूजे के हुए, जनप्रतिनिधियों ने वर वधू को दिए आशीर्वाद

मिर्जापुर। 

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज महुवरिया में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्ड नगर निकाय के कुल 180 जोड़ों जिसमें अनुसूचित जाति के 119, अन्य पिछड़ा वर्ग के 58, अल्पसंख्यक वर्ग के 03 का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर रत्नाकर मिश्रा विधायक नगर, रमाशंकर सिंह पटेल विधायक मड़िहान, विनोद विन्द विधायक मझया, श्यामसुन्दर केशरी नगरपालिका अध्यक्ष मीरजापुर, मनीष गुप्ता नगर अध्यक्ष, सभासद अलंकार जायसवाल, सभासद सतीश उपाध्याय, सामूहिक विवाह के नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सीटी के अलावा जनपद के अन्य खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय मीरजापुर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी मीरजापुर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहकर नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज, महुवरिया मीरजापुर) रत्नाकर मिश्रा विधायक नगर, रमाशंकर सिंह पटेल विधायक मड़िहान एवं विनोद बिन्द विधायक मझवा, श्यामसुन्दर केशरी नगरपालिका अध्यक्ष मीरजापुर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी नव वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखद एवं सुखमय जीवन की कामना की। साथ ही प्रत्येक वर-वधू को उपहार हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया।

उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवारों, बेसहरा व्यक्तियों के बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऐसे माता-पिता जो आर्थिक रूप से अपनी पुत्री की शादी करने में सक्षम नहीं है, वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी पुत्रियों की शादी करा पा रहे है।

विधायक जी ने मुख्यमंत्री जी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित करने के लिये आभार व्यक्त किया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये शुभकामनायें भी दी। राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज, में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रति जोड़ो की शादी में कुल धनराशि रू0 51000- के सापेक्ष कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000- कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी।

साथ ही विवाह संस्कार के लिये रू0 10000- की धनराशि का आवश्यक सामग्री (कपड़े, विधिया, पायल (चाँदी की) तथा 07 वर्तन) दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000- प्रति शादी की दर से कार्यक्रम आयोजक को दिया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!