अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हिनौता गेट के समीप फैमिली ढाबा रेस्टोरेंट के पास कार के चपेट में आने से बुलेट सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमे से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिन गुरुवार को बुलेट सवार दो छात्र साइमा पुत्री अब्दुल रहमान (22) वर्ष निवासी जम्मू कश्मीर व विशाल यादव पुत्र रमेश यादव (25) वर्ष निवासी जनपद मऊ ये दोनों छात्र वाराणसी बीएचयू पढ़ाई करते हैं। ये दोनों एक्वा जंगल वाटर पार्क अहरौरा घूमने आए थे।
ये जैसे ही फैमिली ढाबा रेस्टोरेंट के समीप पहुंचे डिवाइडर क्रॉस कर वाटर पार्क जा रहे थे कि सोनभद्र से आ रही तेज रफ्तार कार के चपेट में दोनों छात्र आ गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहूंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी अहरौरा भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने बाद बेहतर ईलाज के वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
वही थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की वाहन संख्या यूपी 60 AU 2806 है बुलेट सवार दो छात्र वाराणसी से एक्वा जंगल वाटर पार्क अहरौरा घूमने आए हए थे कि सड़क क्रॉस कर वाटर पार्क को जा रहे थे कि सोनभद्र से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका वाहन संख्या CG 12 AT 9060 टाटा टीगोर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बुलेट सवार दोनों बीएचयू छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया है कि दोनों छात्र हेलमेट पहने हुए रहते तो सर में चोट नही आती। वही कार में बैठे कमला यादव पत्नी महेन्द्र यादव, सागर पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सकलडीहा स्टेशन चंदौली को हल्की चोट आने से सुरक्षित हैं। वही पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त कार को क्रेन के मदद से थाने ले आई।
अहरौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रामा सेंटर मे इलाज के दौरान विशाल यादव की मौत हो गयी।