मिर्जापुर।
थाना जिगना पर दिनांकः02.01.2023 को वादी सूबेदार उर्फ भोथल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी हरिहरपुर सरनी थाना ऊँच जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध नकली सोने की गिन्नी बेच कर ₹ 2.80 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-02/2023 धारा 419, 420, 506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देश दिया गया । जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी व पीली धातु की गिन्नी बरामद किया गया था । थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः30.06.2023 को उ0नि0 आनन्द कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दूसरे वांछित अभियुक्त चन्दन बिन्द पुत्र स्व0हीरालाल बिन्द निवासी बघौरा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।