News

 

*मड़िहान मिर्जापुर*
मड़िहान थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई महिला समेत तीन लोग झुलसे सीएचसी मड़िहान में कराया गया भर्ती।
बुधवार की दोपहर दो बजे क्षेत्र में अचानक तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी पानी से बचने के लिए सिवान में बकरी चरा रहे चरवाहे जंगल में स्थित महुआ के पेड़ के नीचे छुप गए तभी तेज तड़तड़ाहट के साथ पेड़ के पास गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जुड़िया गांव निवासी करीमन की पत्नी कर्मीला 40 वर्ष गजाधर का पुत्र विजई 41वर्ष राम मूरत की पत्नी गितवा 50 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई वहीं जुड़िया गांव में घर के पास गिरी आकाशीय बिजली से दरवाजे पर खाना खा रही मनोज की 17 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुसुम्हा गांव में सिवान में शौच करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आने से श्यामा का पुत्र महेंद्र 42 वर्ष झुलस गया शीतलगढ़ के मजरा बसुहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने इंद्र हरी की पत्नी संगीता 50वर्ष विजय कुमार की पत्नी सीता 48 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए सभी घायलों को निजी वाहन से परिजन सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने कर्मीला को मृत घोषित कर दिया गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार किया जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी।

 

अन्य स्थानों पर आकाशीय बिजली से दो भैंस एक पड़ीया की मौत, एक किशोरी व एक महिला झुलसी

*पड़री मिर्ज़ापुर*

थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर बुद्धवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस व एक पड़ीया की मौत हो गई।जबकी एक किशोरी व महिला घायल हो गई।
धनही गांव निवासी झन्नो देवी पत्नी दया शंकर यादव अपने घर से कुछ दूर खेत मे भैस चरा रही थी कि अचानक बिजली की गड़गड़ाहट हुई और बिजली गिर गई जिससे दो भैंस एक पड़ीया की मौके पर मौत हो गई । गंभीर रूप से घायल होने पर झन्नो देवी पत्नी दयाशंकर को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया तथा चांदलेवा गांव निवासी रामाश्रेय की 17 वर्षीय पुत्री अमित्रा अपने पाही चांदलेवा पहाड़ पर गई थी तभी अचानक बिजली की गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली गिर गई जिससे अमीत्रा गंभीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!