मिर्जापुर।
7 जुलाई शुक्रवार को क्षय विभाग के विभागीय टीम द्वारा विकास खंड मझवां अन्तर्गत जमुंवा क्षेत्र में स्थित स्व० जटाधारी इंटर कालेज प्रांगण में उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच टीबी जैसे गंभीर रोग के विषय मे जागरूकता कार्यक्रम, विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के नेतृत्व में किया गया।
कोऑर्डिनेटर सतीश यादव द्वारा टीबी रोग के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देने के क्रम में बताया गया कि यह रोग भारत में संक्रामक रोगों के दृष्टिकोण से प्रथम स्थान रखता है, क्योंकि इस रोग के कीटाणु रोगी के बोलने, छींकने व थुकने के स्थिति में हवा के माध्यम से ज्यादातर फेफड़े को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं।
उन्होंने कहा कि टीबी रोगी पहचान करने हेतु याद रखें कि किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रहा हो, खांसी के साथ बलगम वह खून आ रहा हो, व्यक्ति का लगातार वजन कम हो रहा हो, भूख न लग रहा हो, सीने में दर्द बना रहता हो, रात को अक्सर बुखार आ रहा हो तो ऐसे लक्षण प्रभावित व्यक्ति को तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर वहां उपलब्ध नि: शुल्क जांच व इलाज के साथ-साथ, जांचोंपरांत पाए गए टीबी रोगी के खाते में दिए जाने वाले ₹500 प्रति माह का लाभ पूरे इलाज अवधि तक प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
अंत में श्री यादव द्वारा बच्चों से अपील की गई कि आप सभी यदि देश हित में अपने घर के नजदीक के मात्र दस घरों के लोगों को समस्त लक्षणों से परिचित कराने का मानवीय कर्तव्य निभाते हैं तो अवश्य हमारा देश आगामी समय में टीबी मुक्त देश हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के विभागीय टीम सदस्य प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, संध्या पटेल के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश सिंह वह सुरेश कुमार, रामसागर, अनिल, अश्वनी कुमार, आदि अध्यापक गण उपस्थित रह कर अपना सहयोग दिये।