मिर्जापुर।
शनिवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट के तत्वावधान मे रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के इस सत्र गोल के तहत पशु पक्षियों के लिए बाजीराव कटरा और मुजफ्फरगंज के कई नादो को साफ-सुथरे पेंटिग कर उसमें पानी भरकर कार्यक्रम किया गया।
अध्यक्ष रोटेरियन रवि कुमार जैन ने कहाकि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है।
इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए रोटरी क्लब इलीट का छोटा प्रयास… बस एक प्रयास, बुझने लगी बेसहारा पशुओं की प्यास की व्यवस्था की है और मैं क्लब के सभी सदस्यों से आग्रह करना चाहता हूं। नगर वासियो एवं जनसामान्य से अपील किया कि आप सभी भी अपने आसपास नाद में पानी भरकर जरूर रखें, ताकि बेजुबान पशु पक्षी पानी पी सके।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रवि कुमार जैन, सचिव रुचि जैन, विष्णु खंडेलवाल, संजय कटारे, अनूप अग्रवाल, हरि नारायण सिंह, रोहित अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, संजय केसरी, अनुज श्रीवास्तव, विक्रम जैन, विकास जैन, मीना कटारे, सुमन कटारे, निधि सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।