मिर्जापुर।
रविवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट के तत्वावधान मे नगर के मिशन कंपाउंड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल के ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रजिस्ट्रेशन के उपरान्त दस यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत करके किया गया।
तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट के हाथों रक्त दान देने वाले सदस्यो को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से जरूरतमंद को रक्त मिल जाने से उन्हें बहुत राहत मिलती है।
ब्लड बैंक में कुल 10 यूनिट रक्तदान रोटेरियंस द्वारा किया गया। अध्यक्ष रोटेरियन रवि कुमार जैन ने कहा कि विगत वर्षों की भांति हमारा क्लब हमेशा रक्तदान शिविर का कार्यक्रम करता रहता है। हमारा क्लब इस बार हर 3 महीने में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम करेगा, जिससे कि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत पड़ने पर हम सब उनके साथ खड़े हो सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रक्तवीर अध्यक्ष रवि कुमार जैन, सचिव रुचि जैन, डॉक्टर मृदुला जयसवाल, डॉक्टर सी बी जयसवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, विक्रम जैन, संजय कटारे, चित्रसेन मिश्रा, डाक्टर एस के मुसद्दी, महेश केसरवानी, स्वेता केशरवानी, संदीप अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, आदि सदस्यगण मौजूद रहे।