News

अद एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में किया जनसंवाद; आकाशीय बिजली से हो रही मौतों पर व्यक्त की चिन्ता

मिर्जापुर।

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में  कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया एवं जनसंवाद के दौरान आए आगंतुकों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओ को सुना तथा संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।

इस मौके पर लोगों ने रास्ते के विवाद संबंधित प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र, घरेलू हिंसा संबंधित प्रार्थना पत्र, मेडिकल अनुदान से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए। इस पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने आये हुए आगंतुकों से उनकी समस्याएँ सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ एस पी पटेल, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अवधेश पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच सुजीत पटेल, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिलाध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला महासचिव युवा मंच हर्षित पटेल, अभिषेक पटेल, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच राजदीप सिंह,  विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, जोन अध्यक्ष रतन जयसवाल, राजेश मौर्य, भगवान दास प्रजापति, शिवम अग्रहरी, दिशा सदस्य एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरी, अनुराग सिंह, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी, रोहित कनौजिया, रोहित सोनकर, अजय पटेल प्रधान, प्रेम नारायण प्रधान, बनारसी गुप्ता प्रधान, दिलीप पटेल प्रधान, सहित आदि लोग उपस्थित रहें। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

आकाशीय बिजली से हो रही मौतों पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने व्यक्त की चिन्ता

0 जनपदवासियों से आवश्यक सावधानी बरतने की की अपील

मिर्जापुर।

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जनपद में आकाशीय बिजली की वजह से लगातार हो रही जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने शुक्रवार को मड़िहान क्षेत्र के गुरुदेव नगर आश्रम स्थित खेत में आकाशीय बिजली से 35 वर्षीय युवक राकेश की दु:खद मौत पर चिंता व्यक्त की है।

श्रीमती पटेल ने मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने आकाशीय बिजली से बचने के लिए जनपदवासियों से  सावधानियां बरतने की अपील करते हुए बताया है कि आकाशीय बिजली कड़कने पर पेड़, बिजली के खम्भे व मोबाईल टावर के नीचे न जाएं, क्योंकि इन सब पर बिजली गिरने की सम्भावना ज्यादा होती है।

आंधी तूफान व बिजली चमकने पर मोबाईल फोन बंद कर दें, बात न करें, यह जानलेवा हो सकता है, क्योंकि मोबाईल में मेटल धातु होती है और नेटवर्क की वजह से उसमें बिजली तेज गति से पहुंचती है।
छाता या लोहे, स्टील से बनी वस्तुओं से दूर रहें, यहां बिजली गिरने का खतरा अधिक होता है।रास्ते पर चलते समय बिजली के खम्भे या किसी लोहे के बने खम्भों को न छुएं यह खतरनाक हो सकता है। बिजली चमकने के दौरान जल्दी से जल्दी किसी मकान या मजबूत छत वाली जगह के अंदर चले जाए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!