मिर्जापुर।
जिले में विकास के नाम पर विकास तो हो रहा है लेकिन अपना और दल का। कभी विश्व की मंडी रहा जिला आज उपेक्षा के चलते बेकारी बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। उक्त विचार राष्ट्वादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने नीवी गहरवार गांव में कैनाल हनुमान मंदिर पर आयोजित जनसभा में व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि जिले में नेतृत्व का अभाव दिखाकर बाहर से नेताओं को थोपा जा रहा है । जो जिले के इतिहास भूगोल तक नहीं जानते। जिसे जनपद की सोंधी माटी से लगाव नहीं है। वह क्या करेंगे। जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।
जिले का एक ब्लाक छानबे अपनी मेहनत और खेती की बदौलत दलहन पैदा करता था। बाजार में छनवर का चना मशहूर था। जो आज बाजार से सिमटता गया। गंगा किनारे होने के बावजूद सिंचाई के अभाव में खेती बर्बाद होती गई। उपेक्षा के चलते विकास की पटरी से उतर चुके छानबे की दुर्दशा पर लोगों ने चिंता जताया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिले को सराय बना दिया गया था। जिले का प्रतिनिधि गैर जनपद के लोगों को बनाया जा रहा है। जो जनपद और जनता की उपेक्षा कर रहे है। छोटी छोटी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।जिसे लेकर जनता में आक्रोशित व्याप्त हैं।
जनसभा में संतोषधर दुबे, पूर्व प्रधान शशिकांत पांडेय, विजय कुमार मिश्रा, अनिल सिंह, राजू सोनी, अमर बहादुर यादव, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, इंद्रेश पांडेय, कलावती दूबे, रविशंकर साहू, डा. विशाल खत्री, विवेक सिंह , संदीप पटेल, पुनीत पटेल, बबलू यादव, अनिल गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, अंबुज, मनोज दमकल, धवल पांडेय, लकी यादव, पंकज दुबे, वीरेंद्र सिंह एवं दिव्यांशु समेत तमाम लोग उपस्थित थे। जनसभा की अध्यक्षता स्वामी अवधेश दास त्यागी एवं विजय मिश्र ने किया।