मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद जनपद मीरजापुर की सभी शाखाओ के संयुक्त तत्वावधान मे भारत विकास परिषद का 60 वॉ स्थापना दिवस रविवार की शाम को 6 बजे सिटी क्लब के सभागार मे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम मंच आपूर्ति की गयी। तत्पश्चात माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया गया।
सभी सदस्यों ने वन्देमातरम किया और मीरजापुर शाखा द्वारा गणेश वन्दना की गयी। कार्यक्रम संयोजन सुशील सिंह द्वारा स्वागत उदबोधन किया गया। समाज के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। डॉ.संजय पाण्डेय, डॉ.चंद्रकेतु, डॉ.अभय सिंह, ई.आर.के. द्विवेदी एवं कुशाग्र सिंह को अंग वस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले मे नीट की परीक्षा मे जिन बच्चो ने प्रथम बार मे क़्वालिफाई किया, जिसमे कनिका सोनी, शुभांगी जायसवाल, मानसी बरनवाल, ऋषि केसरी श्रेय सिंह, जयश्री पाण्डेय मृदुल सोनकर को मुख्य अथिति द्वारा अंग वस्त्रम एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पीसीएस की परीक्षा मे क़्वालिफाई करने वाले आदित्य प्रताप जायसवाल को भी अंग वस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा निवर्तमान अध्यक्ष ललित मोहन खंडेलवाल को भी अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माँ विंध्यवासिनी स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.बी. कमल, भारत विकास परिषद काशी प्रान्त उत्तर मध्य क्षेत्र -2 के निवर्तमान अध्यक्ष सी ए मुकुल शाह मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय सचिव संजय चौधरी रहे। कार्यक्रम मे भागीरथी, विन्ध्य धाम एवं मीरजापुर शाखा की मातृ शक्तियों द्वारा बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम कुटुम्ब संस्कार पर प्रस्तुत किया गया।
मीरजापुर शाखा द्वारा सरस्वती वन्दना पर डांस किया गया। विन्ध्य धाम शाखा द्वारा महँगा उपहार पर एक बहुत ही सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया गया। भागीरथी शाखा की 12 मातृशक्ति द्वारा राधा – कृष्ण पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। पूरा हाल राधे राधे से गूंज उठा।
मिर्ज़ापुर शाखा अध्यक्ष धीरज सोनी ने विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्रम एवं मेमोंटो भेटकर सम्मानित किया। सुशील सिंह ने प्रान्तीय सचिव को अंग वस्त्रम एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया। डॉ.आर.बी.कमल ने नीट मे जो बच्चे क़्वालिफाई किये है, उनको मेडिकल कॉलेज मे आने के लिये कहा है और किसी भी तरह की मदद की जरुरत हो, तो बच्चे उनसे सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने भारत विकास परिषद के 5 सूत्र पर बहुत ही विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत मे आये हुए अतिथियों को ललित मोहन खंडेलवाल ने धन्यवाद दिया। अंत मे राष्ट्र गान के साथ सभा समाप्त हुई।
इस अवसर पर विन्ध्यधाम शाखा अध्यक्ष इन्दू गुप्ता, डॉ गणेश अवस्थी धीरज सोनी, विनोद केसरी, रमेश मालवीय, पंकज खत्री, गोपी मोहन, पशुपतिनाथ, अभय अग्रहरी, विंध्यवासिनी प्रसाद, पंकज टंडन, ललित मोहन, दीपक केसरी, राजुल अग्रवाल, सूर्य प्रकाश, दिनेश केसरी, राजीव सिंह, चन्द्र कान्त, भईया लाल, अभिषेक सोनी, दिलीप, महिला संयोजिका डॉली सराफ, श्वेता अग्रवाल, बृजरानी, एनी केसरी, अन्नपूर्णा सोनी, सुषमा जायसवाल, मधुलिका गुप्ता, पूनम आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु मालवीय एवं शंकर राय ने किया।