मिर्जापुर।
11 जुलाई 2023 मंगलवार को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में चल रही सात दिवसीय कार्यशाला ‘‘व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम (Personality Development & Soft Skills Training Program) पर आधारित के द्वितीय दिवस में दो सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में 125 प्रतिभागियों (छात्र-छात्राओं) ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम सत्र के वक्ता डा० (कैप्टेन) आन्नद गोपाल बंधोपाध्याय ने नेतृत्व क्षमता का व्यक्तित्व विकास में पड़ने वाले प्रभाव तथा उनसे जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाले चुनौतीयों से सामना कैसे करें तथा प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने के लिए विशेष मूलमंत्र दिया। वक्ता ने छात्र जीवन में नेतृत्व क्षमता का विशेष उपयोगिता के बारे में अवगत कराते हुए विशेषताओं को आत्मसात करने के लिए आवाहन दिया। द्वितीय सत्र में डा० चन्द्रशेखर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के व्यंितव विकास कि गुर दिये। उन्होंने बताया कि निरंतर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को बदलते दौर तथा क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं के अनुसार खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि सम्प्रेषण कौशल, व्यक्तित्व विकास तथा नेतृत्व कौशल के गुणों का विकास कैरियर में आगे बढ़ने की कुंजी है। सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने सत्र के दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की गतिविधियाँ भी आयोजित कराई, जिनसे उन्हें कुशल सम्प्रेषण व व्यक्तित्व विकास के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा० मनोज कुमार मिश्रा पे प्रथम दिवस पर हुए सत्रों का विश्लेषण कर विद्यार्थियों से उनकी प्रतिक्रिया जानी। कार्यक्रम का संचालन डा० कौस्तव चटर्जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा० रजनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दक्षिणी परिसर के समस्त शिक्षक एवं शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।