अहरौरा, मिर्जापुर।
क्षेत्र के लतीफपुर गांव में स्थित सबसे बड़ा लखनिया वाटर सफारी एण्ड रिजॉर्ट का उद्घाटन मंगलवार की शाम को किया गया। लखनिया वाटर सफारी का उद्घाटन रमाशंकर सिंह पटेल (मड़िहान विधायक व पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मड़िहान विधायक ने कहा कि लखनिया वाटर सफारी एण्ड रिजॉर्ट अहरौरा क्षेत्र में सबसे बड़ा वाटर पार्क है। यह निश्चित रूप से पर्यटक क्षेत्र में एक बड़ी बात है। अब यहां सिर्फ अन्य जिलों ही नहीं, बल्कि देश-विदेशों से भी पर्यटक आएंगे। और वाटर पार्क का लुफ्त उठा पाएंगे। वही लखनिया वाटर सफारी के संचालक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस लखनिया वाटर सफारी एण्ड रिजॉर्ट में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के वाटर राईड की व्यवस्था है। गर्मियों में लोग इसका खूब लुफ्त उठाएंगे। और ठहरने के लिए सबसे अच्छा सुंदर होटल भी हैं जिससे लोग यहां अपने परिवारों के साथ रुक सकते हैं। यही नही वाटर रिजॉर्ट में शादी-विवाह, जन्मदिन, जैसे शुभ कार्यो के लिए बुकिंग करा सकते हैं। और बताया कि लखनिया वाटर सफारी एण्ड रिजॉर्ट में वाटर एक्टिविटीज, रेस्टोरेंट, पार्किंग, लॉकर, कॉस्टयूम एवं कई सारी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, और काफी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी वजह से आपको यहां पर खाने-पीने और वाटर एक्टिविटीज को एंजॉय करने से संबंधित कोई भी तकलीफ नहीं होगी। और बताया कि ऐसा शिप भारत मे कहि नही है, और जो नागा बना है बहुत बड़ी है जिससे लोग अच्छे से लुफ्त उठा सकेंगे। इस शुभ अवसर पर राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, अमित पाण्डेय, राजू सिंह पटेल, राजू सिंह, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अग्रहरी, संतोष पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।