News

आपसी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने की कार्यवाही; अवैध स्थायी दुकानों पर चला बुल्डोजर

अहरौरा, मिर्जापुर।

अहरौरा क्षेत्र के डीह में स्थित मां भंडारी देवी मंदिर के नीचे दुकान लगाने को लेकर दिन मंगलवार को दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मारपीट के खिलाफ चार लोगों को 151 में चालान किया था।

 

दुबारा बुधवार की सुबह दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान राजकुमार मौर्य अहरौरा थाने में लिखीत तहरीर दी की मेरी पत्नी प्रमिला व बहन पूनम मौर्या जैसी अपनी दुकान पर पहुंचे तो राजेश यादव पुत्र दशरथ, घनश्याम, उदय यादव, जय सिंह यादव पुत्र लल्लन यादव तथा लल्लन यादव पुत्र स्वर्गीय  सिद्धनाथ यादव, कलावती देवी पत्नी लल्लन यादव, सरिता देवी पत्नी घनश्याम यादव, शीला देवी पत्नी उदय सिंह यादव, इरावती देवी पत्नी जय सिंह यादव पहाड़ के ऊपर से ढेला पत्थर फेंकते हुए आए और मेरी पत्नी प्रमिला देवी तथा बहन पूनम को राजेश व जयसिंह बगल वाले मकान के गली में खींच ले गए और पटक मारने पीटने लगे और जान से मारने की नियत से सब लोगों ने पकड़ लिया और गड़ासी चला दिया।

जो मेरी पत्नी और बहन की चिकने चिल्लाने पर राह  चलते लोग दौड़े जिससे दूसरी पक्ष वाले भाग निकले। और बताया कि मारपीट के दौरान मेरी पत्नी का मंगलसूत्र व नारियल चुनरी का बिक्री का पैसा 450 रुपये की चोरी कर ले गये। जिससे राजकुमार मौर्य पुत्र रामवृक्ष मौर्य निवासी खासडीह अहरौरा की लिखित तहरीर पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने नौ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गए।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा के निर्देश पर भंडारी देवी मंदिर के नीचे सीढ़ी के पास लगाए गए अवैध स्थायी सभी दुकान को हटवाया गया। नायब तहसीलदार चुनार अरुण कुमार ने बताया कि अहरौरा खास डीह में स्थित माँ भण्डारी मंदिर की नीचे जो 747 नंबर की बजंर भूमि और 746 नम्बर की पशुचर भूमि है इस भूमि पर अवैध रूप से स्थायी दुकान बनवाकर कब्जा किया हुआ था जिसके कारण आये दिन सावन के मेले में किसी भी विवाद को लेकर झगड़ा व मारपीट होती रहती हैं। जिससे सीओ सहित कई थानों की पुलिस फोर्स व कानूनगो, लेखपाल द्वारा जेसीबी के मदद से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!