मिर्जापुर।
गुरूवार, 13 जुलाई 2023 को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में चल रही सात दिवसीय कार्यशाला ‘‘व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम (Personality Development & Soft Skills Training Program)’’ पर आधारित के चतुर्थ दिवस में दो सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में 125 प्रतिभागियों (छात्र-छात्राओं) ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में प्रो॰ विनोद कुमार मिश्र, आचार्य प्रभारी, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर एवं डा० (कैप्टेन) आन्नद गोपाल बंधोपाध्याय, एडवाइजर, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर ने अपनी उपस्थिती से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
कार्याशाला के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता डा० नेहा पाण्डेय, पत्रकारिता एवं जनसंम्प्रेषण विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से थी। उन्होने छात्र एवं छात्राओं को नेतृत्व क्षमता एवं उसके विभिन्न आयामें पर चर्चा कर उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होने व्यक्तित्व विकास में नेतृत्व क्षमता का विशेष योगदान के बारे में भी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया।
द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता प्रो० वी० के० चन्दोला, प्रमुख, विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल समन्वयक, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने छात्र एवं छात्राओं को आज की परिस्थिती में व्यक्तिव विकास एवं व्यवहारिक कौशल की क्षमता से परिचित कराया तथा उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को रोजगार परख क्षेत्र में व्यक्तिगत लक्षण एवं व्यवहारिक कौशल के उपयोगिता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और छात्र एवं छात्राओं को विश्वविद्यालय में होने वाले प्लेसमेंट गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के संयोजक डा० मनोज कुमार मिश्रा ने चतुर्थ दिवस पर तृतीय दिवस में हुए सत्रों का विश्लेषण कर विद्यार्थियों से उनकी प्रतिक्रिया जानी। कार्यक्रम का संचालन डा० कौस्तव चटर्जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा० रजनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दक्षिणी परिसर के समस्त शिक्षकगण एवं शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।