मिर्जापुर।
बुधवार 12 जुलाई 2023 को भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल मडिहान में निशुल्क O.P.D. कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विभाग के चिकित्सक द्वारा मरीजो का उपचार किया गया व मरीजों को दवा व सभी प्रकार के जाँच में विशेष छुट दी गयी।
डॉ विजय सिंह (Ortho), डॉ दीप्ती सिंह ( स्त्री रोग), डॉ के पी गुप्ता ( नाक कान गला), डॉ नीरज (नेत्र रोग), डॉ ए के मौर्या (चर्म रोग), डॉ सत्यम विश्वकर्मा (फिजियोथेरेपी), डॉ चंद्रा ( दन्त रोग), डॉ मुस्ताक (जनरल फिजिसियन) डॉ प्रीया सिंह( स्त्री रोग), डॉ पूजा जायसवाल (स्त्री रोग), आदि के द्वारा 143 मरीजो का उपचार किया गया।
हॉस्पिटल के प्रबंधक एवं सभापति जिला सहकारी बैंक मिर्ज़ापुर सोनभद्र डॉ० जगदीश सिंह पटेल ने बताया कि हम ऐसे ही मंडिहान की जनता की सेवा करते आ रहे है और आगे भी करते रहेगे। चाहे शिक्षा क्षेत्र में हो या चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में और यह भी बताये की नर्सिंग कॉलेज प्रस्तावित है जिससे मडिहान क्षेत्र के छात्रो को नर्सिंग करने के लिए बाहर ना जाना पड़े।
हॉस्पिटल के मैनेजर विनोद कुमार सिंह से बताया की हमारे यहाँ सभी प्रकार के ऑपरेशन, अल्ट्रासाउंड, xray की सुविधा 24×7 उपलब्ध है। हॉस्पिटल के स्टाफ सुशील अतिश, सुनील, अंशु, अनुराधा , अनिषा पूजा आसिफ, पवन और पल्लवी भी रहे।