मीरजापुर।
मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमारस्वामी बी0 की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में श्री राजेश कुमार वर्मा, सं0प0अ0(प्रवर्तन), मीरजापुर द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त प्रयास किये जाने हेतु मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही एवं जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाए।
नये चिन्हित ब्लैक स्पाट्स पर सुधारीकरण का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने हेतु सम्बन्धित सड़क निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देशित किया गया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के नजदीक एम्बुलेन्स की मौजूदगी सुनिश्चित करायी जाए व एम्बुलेन्स के नम्बर व उनके चालकों के मो0 नम्बर सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराये जाए ताकि किसी भी दुर्घटना के स्थिति में गोल्डेन आवर के अन्तर्गत घायल व्यक्तियों केा अस्पताल पहुंचाया जा सके।
जनपद सोनभद्र में रेलवे लाइन के ऊपर बनाये गये पुल के क्षतिग्रस्त होने पर ‘‘उपशा‘‘ के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी गयी व पुल के क्षतिग्रस्त होने के तकनीकी कारण की जाँच हेतु त्रिस्तरीय जाँच समिति के गठन किये जाने का निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिया गया। विभिन्न सड़क निर्माण एजेन्सियों को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग पर अनावश्यक ‘‘कट‘‘ को बन्द कराये जाने व यथा स्थान ‘‘साइनेज‘‘ लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपशा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाली ओवरलोड माल वाहनों की सूची परिवहन विभाग को नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के मध्य यातायात जागरूकता हेतु दैनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित होर्डिंग/बैनर लगवायें जाए।
मण्डल में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शासन के निर्देशानुसार प्रभावशाली तरीके से मनाये जाने हेतु सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को व्यापक रूप से आयोजित कराएं तथा जन मानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाएं। हेलमेट/सीटबेल्ट न लगाने वाले, रांग साइड ड्राइविंग करने वाले, ड्रंकेन ड्राइंिवंग करने वाले एवं मोबाइल फोन का प्रयोग कर ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए।
बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0 पी0 सिंह, संजय कुमार तिवारी संभागीय परिवहन अधिकारी, राजेश कुमार वर्मा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सुश्री शेषवाला वर्मा ए0डी0(बेसिक), राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ए0डी0 (स्वास्थ्य), एस0पी0 सिंह ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) प्रथम, मीरजापुर विजय प्रकाश सिंह ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) द्वितीय, मीरजापुर राजेश्वर यादव ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) द्वितीय, सोनभद्र, डॉ0 ए0के0 सिंह अध्यक्ष आई0एम0ए0, शैलेन्द्र कुमार सेठ ए0आर0एम0 रोडवेज, अजय सिंह यादव सहायक अभियन्ता (उपशा), शैलेष कुमार दुबे अध्यक्ष यू0पी0 मोटर ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन आदि लोग उपस्थित थे।