चुनार, मिर्जापुर।
तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मे आए फरियादियों की समस्या को जिलाधिकारी दिब्या मित्तल ने सुना। नई बाजार अहरौरा निवासी राजेश कुमार ने माता के नाम क्रय भूमि पर बिक्रेता कृपाशंकर पाण्डेय व अन्य सहखातेदार द्वारा कब्जा नही देने का शिकायत दर्ज कराया, बहरामगंज वार्ड नं०20 की सभासद विट्टो देवी,सभासद गौतम जायसवाल, किशन मोदनवाल, पूर्व सभासद संतोष गुप्ता ने मुहल्ले मे स्थित बंजर खाते की भूमि आराजी न०32/2 रकबा 0.1900 हेक्टेयर पर खेल के लिए मैदान घोषित करते हुए चहारदीवारी का निर्माण कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जलालपुर माफी निवासी सुनील कुमार सिंह ने अजय कुमार सिंह उनकी पत्नी सुमन देवी व क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र पाल के विरुद्ध शिकायत करते हुए कहा गया कि भूमिधरी की भूमि को फर्जी तरीके से दान पत्र लिख दिया गया। कुल -138 प्रार्थना पत्र पडे, जिसमें मौके पर 10 का निस्तारण हुआ। इस दौरान सीडीओ श्रीलक्ष्मी बीएस, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।